सो रहे युवक ने नही खोला दरवाजा तो घर वालो ने तोड़ दी खिड़की
India Now 244/22/2024 04:18:00 pm0
अंदर का मंजर देख पैरों तले खिसक गई जमीन
मऊ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के ब्राह्मण टोला मोहल्ले में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। सुबह परिजनों ने देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर खिड़की से देखा तो युवक का शव फंदे से लटका था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। यह है मामला जानकारी के मुताबिक गणेश जायसवाल (26) पुत्र अनिल जायसवाल निवासी ब्राह्मण टोला थाना कोतवाली रविवार की देर रात बाजार से आने के बाद खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया। जब सुबह देर तक दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने खिड़की से देखा तो युवक फंदे से लटक रहा है। यह मंजर देख पूरे घर में कोहराम मच गया। परिजन चीखने-चिल्लाने लगे। देखते ही देखते आसपास के लोग एकत्रित हो गए। इस दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजन सहित आसपास के लोगों से पूछताछ किया। सभी आवश्यक कार्रवाई करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक ने किन कारणों से आत्महत्या किया इस बात से परिजन भी अंजान हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी रही।
Comments0