संवाददाता संतोष पांडे इंडिया नाऊ 24 ब्यूरो की खास रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् यूपी बोर्ड के परिणाम घोषित होते हुए श्री बाबा युगल वीर इंटर कॉलेज अभिलाषण जहानागंज आजमगढ़ के बच्चों तथा पूरे संस्था में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। श्री बाबा युगुल वीर इंटर कॉलेज हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आजमगढ़ में ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश में नाम रौशन किया। रितु यादव हाई स्कूल 94% प्रकार टॉपर रही वहीं इंटरमीडिएट में रितिका गिरी 88% पा कर टॉप पर रही। इस शुभ अवसर पर संस्था के प्रबंधक श्री धनई यादव ,व्यवस्थापक श्री प्रवीण कुमार यादव , प्रधानाचार्य श्री महेंद्र यादव जी तथा उप प्रधानाचार्य श्री आलोक सिंह ने बच्चों को शिक्षकों के साथ मिलकर उन्हें सम्मान पत्र, मेडल, माला आदि से सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी शिक्षकों ने आशीर्वाद दिया।
संस्था के द्वारा हाईस्कूल टॉपर छात्रा रितु यादव के कक्षा अध्यापक श्री हर्षित पांडेय जी तथा इंटरमीडिएट टॉपर रही छात्रा रितिका गिरी के कक्षा अध्यापक श्री प्रदीप यादव जी को भी सम्मानित किया गया । संस्था के व्यवस्थापक श्री प्रवीण कुमार यादव जी का कहना है कि भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता हर्षित पांडेय तथा अन्य शिक्षकों के तेज परिश्रम और अथक प्रयासों की वजह से संस्थान ने यह मुकाम हासिल किया। इस अवसर पर हिंदी की वरिष्ठ प्रवक्ता श्री राम सहाय चौहान, डॉक्टर शशि भूषण गौतम,रिषभ खरवार, रविंद्र प्रजापति, राजकुमार, रिकेश चौरसिया , दिनेश, लाल बहादुर चौबे,शालिनी सिंह, मनोज यादव,मुस्कान सिंह, तहसीलदार यादव, रामप्यारे जी आदि उपस्थित रहे
Comments0