रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र(गुरुग्राम-दूसरे दिन भी जारी रहा बिजली कर्मियों का धरना
कार्यकारी अभियंता ने यूनियन से मांगी माफी
यूनियन ने कार्यकारी अभियंता के गरूर को तोड़ने का किया काम
हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन सम्बंधित हरियाणा कर्मचारी महासंघ की सिटी यूनिट का धरना दूसरे दिन भी महरौली रोड सिथित कार्यकारी अभियंता के ऑफिस पर जारी रहा। हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिकसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन के सिटी यूनिट प्रधान रविन्द्र यादव और कार्यकारी सचिव देवेंद्र कौशिक ने सयुक्त बयान में कहा कि कार्यकारी अभियंता को एक माह पहले कर्मचारियो की मांगों के बारे में जो मांग पत्र दिया गया था उस पर यूनियन के विरोध को देखते हुए कार्यकारी अभियंता ने माफी मांगी और भविष्य में यूनियन की सभी मांगो को समय पर पूरा करने का आश्वाशन दिया। यूनियन के अधिकारियों की मॉने तो यूनियन ने कार्यकारी अभियंता का गरूर तोड़ने का काम किया है।

Comments0