मेरठ : राशन डीलर कर रहे हैं कालाबाजारी खाद्यान्न की माफियाओं को - India Nows 24
GpOpGpzpTpG7TSG6GpClTUO6GA==

मेरठ : राशन डीलर कर रहे हैं कालाबाजारी खाद्यान्न की माफियाओं को

 खबर चलते-चलते 

नहीं रख पा रहा खाद्यान्न का भ्रष्टाचार 

राशन डीलर कर रहे हैं कालाबाजारी खाद्यान्न की माफियाओं को 



Related News


मेरठ नगर तृतीय के क्षेत्र में अनाज की कालाबाजारी बड़े जोरों शोरों से हो रही है यहां पर अलाउद्दीन माफिया मेराज कांच का पुल माफिया मंजूर माफिया राशन डीलर के यहां पर खड़े हो जाते हैं अपने ठेले लेकर और राशन लेकर दूसरे कैट में भरकर कालाबाजारी हापुड़ के लिए कर रहे हैं करोड़पति बन चुके हैं गरीबों करने वाला छीना जा रहा है और सप्लाई इंस्पेक्टर इन लोगों को बचाने में लगी हुई है यहां पर ऑफिस में कुछ माफिया भी काम कर रहे हैं आपको बता दे की सभी मशीन 13 अप्रैल को चालू हो गई थी लेकिन आपको अभी एक मोहर्रम की दुकान है जिस पर हमारे संवाददाता द्वारा जब राशन दुकान पर जाकर देखा गया तो वहां पर 16 17 18 का बोर्ड लगा हुआ था यह राशन डीलर सप्लाई इंस्पेक्टर के साथ उनकी फाइल लेकर घूमते हैं और उन्हीं के साथ पूरे दिन रहकर अपना समय व्यतीत करते हैं सूत्रों के हवाले से यह भी बताया जाता है कि यह राशन डीलर ऑफिस के अंदर अधिकारियों का नाश्ता खाना चाहिए भी खुद ही सप्लाई करते हैं सरकारी कर्मचारी यहां पर कुछ नहीं करते अगर कहीं ही माल पकड़ना होता है तो यह राशन डीलर साथ में सप्लाई इंस्पेक्टर की फाइलें वह बैग भी यही व्यक्ति लेकर चलते हैं हाल ही में आपको इनकी कहानी पूरी पता चल जाएगी हमारे संवाददाता के पास सभी सबूत है पिछले माह हमारे संवाददाता ने यह सबूत इकट्ठा कर लिए थे क्योंकि इनका कहना है कि हमारे ही पास 9 राशन की दुकानें हैं अर्पित गुप्ता जो की मोहज्जम की दुकान चला रहे हैं उनके फोटो आपको दिखाई जाएंगे और अन्य फोटो भी इनके साथ आपको दिखाई जाएंगे .

Comments0

गोरखपुर : लूट का अपराध कारित करने के आरोप में 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, लूट की 01 मोबाईल व घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद   गोरखपुर : विंध्याचल दर्शन कर आते समय सड़क हादसे में गोरखपुर के कारोबारी की मौत   गोरखपुर से दिल्ली जा रही एसी स्लीपर बस रास्ते में हुई दुर्घटना ग्रस्त, चार यात्रियों की मौत   मेरठ : राशन डीलर कर रहे हैं कालाबाजारी खाद्यान्न की माफियाओं को   गुरुग्राम-दूसरे दिन भी जारी रहा बिजली कर्मियों का धरना   आजमगढ़ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड का परिणाम घोषित होते ही श्री बाबा युगल वीर इंटर कॉलेज के बच्चों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी   हनुमान जयंती पर गोरखनाथ मंदिर में CM योगी ने किया दर्शन गोरखपुर मंदिर में सीएम योगी ने हनुमान जयंती के अवसर पर प्रभु हनुमान जी   यूपी: तीसरे चरण की 10 सीटों पर 100 प्रत्याशी मैदान में यूपी के तीसरे चरण की दस सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। नामांकन वापस लेने की आज अंतिम तारीख थी। अंतिम दिन चार प्रत्याशियों के नाम वापस लिए।   आधी रात ससुराल पहुंचकर पत्नी को मारी गोली कानपुर जिले में एक पति ने ससुराल में जाकर अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि महिला आशा कार्यकर्ता थी   सहारनपुर में भीषण सड़क हादसा शादी से लौट रही कार पेड़ से टकराई   कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने अपने ऊपर हुए हमले पर कहा   मरे पिता बेटी की शादी में शामिल हुए एक पक्षी के रूप में ,    सो रहे युवक ने नही खोला दरवाजा तो घर वालो ने तोड़ दी खिड़की    पाटन युवक की दुर्घटना में मौत   प्रधान के घर शादी में साथ चलने से पत्नी ने किया इंकार तो  

Type above and press Enter to search.