आजमगढ़ फरिहा जिलाबदल बदर अपराधी जेडी यादव अवैध असलाह व कारतूस के साथ गिरफ्तार - India Nows 24
GpOpGpzpTpG7TSG6GpClTUO6GA==

आजमगढ़ फरिहा जिलाबदल बदर अपराधी जेडी यादव अवैध असलाह व कारतूस के साथ गिरफ्तार

 इससे पहले भी कई मामलों में जा चुका है जेल




आजमगढ़:निजामाबाद थाने की पुलिस ने जिलाबदर अपराधी को  अवैध असलहा व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार । 3(1) उ0प्र0 गुण्डा नियन्त्रण अधि0 1970 के अन्तर्गत अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन आजमगढ़ के आदेश दिनांक 16.01.24 द्वारा 6 माह के लिए जनपद की सीमाओ को छोड़कर बाहर रहने और जनपद की सीमा मे प्रवेश न करने के लिए आदेश पारित हुआ था किन्तु अभियुक्त जिलेदार यादव उर्फ जे0डी0 पुत्र राम नरेश यादव उर्फ बलेश्ववर यादव फरिहा थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ अनधिकृत रूप से जनपद मे ही रह रहा था  अभियुक्त के विरूद्ध थाना निजामाबाद पर कई  अपराधिक मामले पंजीकृत है,शुक्रवार को उ0नि0 अशोक मय हमराह को सूचना मिली कि जिला बदर अभियुक्त मोहम्मदपुर रोड नहर पुलिया फरीहा पर असलहा लिये मौजूद है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और अभियुक्त जिलेदार यादव उर्फ जे0डी0 पुत्र राम नरेश यादव उर्फ बलेश्ववर यादव फरिहा थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ उम्र 28 वर्ष को एक अवैध तमंचा हुआ जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ समय करीब 12.30 बजे गिरफ्तार कर  अभियुक्त को जेल भेज दिया 




Comments0

Type above and press Enter to search.