आजमगढ़ रमजान के तीस रोज़ा पूरे होने के बाद मनायी गयी ईद उल फितर
India Now 244/11/2024 03:41:00 pm0
नमाज़ के वक्त भरी फोर्स रही तैनात
गोधना पवई फूलपुर आजमगढ़ में ईद उल फितर की नमाज़ अदा की गई । गोधना ग्राम में ईद गाह में समय सात बजकर पनदरह मिनट पर मौलाना रफे साहब ने ईद की नमाज़ पढाई । पुरे यकीदत के साथ ईद नमाज़ अदा की गई । और मौलाना राफे साहब ने मुल्क के लिए अमन और शांति के लिए दुआ की। हमारे मुल्क में अमन और शांति बनी रहे । और मुल्क में भाईचारा और मोहब्बत बनी रहे । पत्रकार ए आजमगढ़ एक्सप्रेस टीवी असफाक अहमद ।
Comments0