योगी सरकार में मंत्री बनते ही बिगड़े राजभर के बोल कहा एस पी,डी एम की औकात नहीं मुझे फोन करें - India Nows 24
GpOpGpzpTpG7TSG6GpClTUO6GA==

योगी सरकार में मंत्री बनते ही बिगड़े राजभर के बोल कहा एस पी,डी एम की औकात नहीं मुझे फोन करें

 थाने में पीला गमछा लगाकर जाओ, दरोगा  को ओपी राजभर नजर आएगा


मऊ /उत्तर प्रदेश राजभर बोले-"थाने में पीला गमछा लगाकर जाओ, दरोगा जी को ओपी राजभर नजर आएगा"..योगी सरकार में मंत्री बनते ही ओम प्रकाश राजभर के तेवर बदल गए हैं। राजभर ने कहा, 'कभी थाने जाना तो वहां सफेद गमछा लेकर मत जाना बाजार से पीला गमछा लेकर जाना। दरोगा को आपके चेहरे में ओमप्रकाश का चेहरा दिखाई देगा। राजभर ने कहा, 'दरोगा की हिम्मत नहीं जो मुझे फोन कर दे। एसपी और डीएम की औकात नहीं जो मुझे फोन करें। पुलिस दौड़ाए तो नेता बन जाओ, वही पुलिस सैल्यूट करेगी। राजभर ने कहा, 'आप लोगों ने देखा ही होगा कि मुख्यमंत्री योगी खुद बैठकर हमें शपथ दिलवा रहे थे। बताओ मैंने बोला था या नहीं कि मंत्री बनेंगे। मैंने एकदम ललकार कर कहा था कि मंत्री बनेंगे और फिर बनकर दिखा भी दिया। आज जो पावर सीएम के पास है, वही पावर राजभर के पास भी है। मैं शोले फिल्म का गब्बर सिंह हूं।' दरअसल, सुभासपा प्रमुख राजभर मंत्री पद की शपथ लेने के बाद बुधवार को मऊ पहुंचे थे। यहां जनसभा को संबोधित किया। कहा, सफेद गमछा मत पहनो बल्कि 20-25 रुपए का एक पीला गमछा गले में डालो। इसको लगाकर थाने में जाओ और वहां दारोगा से कहो कि मंत्री जी ने भेजा है। जब थाने में जाओगे तो आपकी शक्ल में दरोगा को ओपी राजभर नजर आएगा। राजभर ने कहा कि 7 साल में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य में एक भी दंगा नहीं हुआ है। उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटें जीतेगा और आप लोग अपने मत का अधिकार समझो और अपने हक के लिए मतदान करें। राजभर ने कहा, घोसी लोकसभा के सीट पर सुभासपा का प्रत्याशी छड़ी लेकर लड़ेगा। अभी प्रत्याशी घोषित नहीं हुआ है जल्द ही पार्टी उसको घोषित करेगी। आप लोग उस को वोट दे और उत्तर प्रदेश के 80 की 80 सीट पर एनडीए गठबंधन को वोट दें और मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाए।
मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। एक यूजर ने लिखा कि मंत्री बनने के बाद राजभर अपने लोगों को उकसाने का काम कर रहे हैं। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा मंत्री जी इस तरह के बयान देकर सुर्खियों में रहते हैं। वही मंत्री बनने पर जिला प्रवक्ता अशफाक अहमद अन्य समर्थक दे रहे हैं हार्दिक बधाई।

Comments0

Type above and press Enter to search.