लखनऊ में रसोई सिलेंडर फटने से पांच की जिंदा जलकर दर्द नाक मौत - India Nows 24
GpOpGpzpTpG7TSG6GpClTUO6GA==

लखनऊ में रसोई सिलेंडर फटने से पांच की जिंदा जलकर दर्द नाक मौत

बाकी बचे चार लोगो की हालत गम्भीर ट्रामा सेन्टर में कराया गया भर्ती

लखनऊ। काकोरी के हाता हजरत साहब इलाके में मंगलवार रात एक दो मंजिला इमारत में आग लग गई। आग लगते ही सिलिंडर में धमाका हुआ। हादसे में दंपती समेत पांच लोगों की मौत हो गई। इसमें मासूम बच्चे भी शामिल हैं।हाता हजरत साहब निवासी मुशीर अली (50) जरदोजी का काम करने के साथ साथ व पटाखा कारोबारी थे। मंगलवार रात करीब साढ़े दस बजे उनके मकान की दूसरी मंजिल पर आग लग गई। आग लगने के कुछ ही मिनट बाद सिलिंडर में तेज धमाका हुआ। जब तक मकान के भीतर के लोग बाहर निकल पाते तब तक आग पूरे मकान में फैल गई। आग में मुशीर, उनकी पत्नी हुस्ना बानो(45), उनकी भतीजी राइया (5) और दो भांजी हिबा (2) और हुमा (3) जिंदा जल गए। बाकी के लोग किसी तरह से बाहर निकले। पुलिस और दमकल को सूचना दी। पुलिस और दमकलकर्मियों ने मकान के भीतर फंसी मुशीर की दोनों बेटियां इंशा(16) और लकब(18) के अलावा बनोई अजमत(30) व भतीजी अनम(17) को बाहर निकाला। चारों को ट्रामा में भर्ती कराया है। सभी की हालत गंभीर है। 

Comments0

Type above and press Enter to search.