आजमगढ़ बाइक सवार दो छात्रों को बस ने रौदा दो की मौत एक की हालत गंभीर - India Nows 24
GpOpGpzpTpG7TSG6GpClTUO6GA==

आजमगढ़ बाइक सवार दो छात्रों को बस ने रौदा दो की मौत एक की हालत गंभीर

 दोनों छात्रों की मौत से घर में मचा कोहराम


आजमगढ़ रानी की सराय थाना क्षेत्र के दिलौरी में आज भीसड़ एक्सीडेंट हो गया आपको बता दे की आज इंटर की परीक्षा देकर आ रहे बाइक से तीन छात्र फिजिक्स का पेपर दे कर आ रहे थे जैसे ही दिलौरी पहुंचे वैसी ही आजमगढ़ की तरफ से आ रही दिल्ली जाने वाली बस जिसका नंबर HR38 AB 2682 है बस की जद में मनीष और आशीष आ गए बस के पहिए के नीचे आ गए जिससे इनका सर कुचल गया तो दोनो की मौके पर ही मौत हो गई और पीछे बैठा आदित्य दूर छटक गया तो उसको गंभीर चोट आई है 
बस को दौड़ा कर रोवा में पकड़ लिया गया घटना की सूचना पाकर रानी की सराय थाना की पुलिस मौके पर पहुंकर दोनो सौ को कब्जे में लेकर एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवा दिया और बस को कब्जे में लेकर ड्राइवर और खलासी को हिरासत में ले लिया,
छात्रों की पहचान मनीष भरद्वाज 18 ग्राम सेमराहां रानी की सराय थाना क्षेत्र का रहने वाला है और 
आशीष सरोज कस्बा रानी की सराय का रहने वाला है और आदित्य सिंह पुत्र स्व राकेश सिंह रूदरी थाना रानी की सराय का रहने वाला है तीनो इंटर के छात्र थे
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें
https://youtu.be/r_GXorW3Kl4

  ब्यूरो रिपोर्ट अरशद जमाल ख़ान 



Comments0

Type above and press Enter to search.