घोसी चुनाव जीतने के लिए शुभ सभा पार्टी के प्रवक्ता अशफाक अहमद लगा रहे पूरा जोर - India Nows 24
GpOpGpzpTpG7TSG6GpClTUO6GA==

घोसी चुनाव जीतने के लिए शुभ सभा पार्टी के प्रवक्ता अशफाक अहमद लगा रहे पूरा जोर

 सुभासपा पार्टी पश्चिमी जोन आजमगढ़ के पदाधिकारियों ने अपनी राजनीति की पुरी ताकत झोंक रहे है 


आज दिनांक 22.3.24 को इसी क्रम गांव बिशेखा फूलपुर विधानसभा के अन्तर्गत पूर्व प्रधान असहद शेख उर्फ चुननु के आवास पर बिशेखा  जिला अध्यक्ष मोहन राजभर पश्चिमी जोन  ज़िला  प्रभारी गोपाल सोनी और दीदारगंज विधानसभा रमेश राजभर और ज़िला प्रवक्ता आजमगढ़ असफाक अहमद की मौजूदगी में ज़िला सचिव पश्चिमी जोन में पद ग्रहण कराया गया ।ज़िला अध्यक्ष मोहन राजभर पश्चिमी जोन राजनीति गलियारे में हलचल मचा दी है और प्रवक्ता असफाक अहमद मिडिया के सवालों का जवाब देते हुएकहा कि पार्टी पूरी तरह से तैयार है ।चुनावी संग्राम को लेकर जवाब देते हुए  70 घोसी लोकसभा सीट के बारे में कहा हमारे राष्ट्रीय महासचिव डा आरबिनद राजभर की चुनावी मैदान में जीत सुनिश्चित है ।बड़े अखाड़ों से जितने के लिए हमारे राष्ट्रीय महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता माननीय इजहार अली टीम  के  साथ लगे है सबसे अच्छी बात यह है कि जिला असफाक अहमद ने लोगों को विश्वास दिलाते हुए हुए याद दिलाया कि पार्टी की ऊचाईयां देखिएः और आगे  कदम बढाए ।

Comments0

Type above and press Enter to search.