बसपा सांसद संगीता आज़ाद की ये मजबूरी बीजेपी में ले गई - India Nows 24
GpOpGpzpTpG7TSG6GpClTUO6GA==

बसपा सांसद संगीता आज़ाद की ये मजबूरी बीजेपी में ले गई

 मौके की नजाकत को देख संगीता ने लिए ऐसा फैसला


लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती को एक बड़ा झटका लगा है. बसपा सांसद संगीता आजाद बीजेपी में शामिल हो गई हैं. बसपा सासंद संगीता आजाद ने दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में जाकर बीजेपी की सदस्यती ली. इसके साथ ही उनके पति पूर्व विधायक आजाद अरिमर्दन भी बीजेपी में शामिल हुए हैं. इस दौरान उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे. वहीं इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता सीमा कुशवाहा भी बीजेपी में शामिल हुईं. सीमा कुशवाहा ने सालों तक निर्भया कांड में निर्भया की मां की वकील के रूप में सुप्रीम कोर्ट में केस लड़ा था. संगीता आजाद के बीजेपी में शामिल होने पर बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि संगीता आजाद सही मायनो में आज आजाद मान रही होंगी जो पीएम मोदी के नेतृत्व में काम करने आई हैं. वहीं उन्होंने कहा कि इनके क्षमता का पूरा उपयोग होगा और बीजेपी जब नारी शक्ति के लिए बढ़ चढ़कर काम कर रही हो ऐसे में सीमा जैसे लोगों का उपयोग पार्टी करेगी. यूपी की डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा संगीता आजाद का स्वागत है. बीजेपी की रीति और नीति को आगे बढ़ाने में पीएम मोदी के विकसित भारत के संकल्प को मजबूती देंगे. वहीं यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा आज चुनाव की दहलीज पर खड़े हैं ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार दोनों ने को कदम उठाए हैं. पीएम मोदी विकसित भारत के संकल्प के सपने को पूरा करने और अबकी बार 400 पार के नारे को मजबूती देंगे. इससे पहले मायावती की पार्टी के सांसद रितेश पाड़े ने भी बसपा को साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था. वहीं इससे पहले बसपा ने अपने सांसद कुंवर दानिश अली को खुद ही पार्टी से निष्काषित किया था. बता दें कि संगीता आजाद ने साल 2019 में यूपी की लालगंज सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव जीता था. इस चुनाव में संगीता आजाद ने बीजेपी की नीलम सोनकर को हराया था. अब देखना ये है कि बीजेपी संगीता आजाद को लालगंज सीट से टिकट देती है या नहीं, क्योंकि अभी बीजेपी ने इस सीट पर अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है.

Comments0

Type above and press Enter to search.