10 साल की साली का रेप के बाद मर्डर करने वाले जीजा को फांसी की सजा
India Now 243/22/2024 02:04:00 pm0
पत्नि की गवाही ले गई फांसी तक... सजा सुनते ही अदालत मे दहाड़े मारकर रोने लगी क़ातिल की पत्नि
बोली :-फांसी की सजा की उम्मीद नहीं थी
UP : औरैया जिला कोर्ट की पाक्सो अदालत ने रेप के बाद हत्या करने वाले जीजा रोहित को फांसी की सजा सुनाई। यह फैसला 10 महीने के भीतर कोर्ट ने सुनाया है। जहां दिबियापुर थाना क्षेत्र के तैयापुर गांव मे बहन के घर घूमने आई 10 वर्ष की साली के साथ रोहित ने रेप किया और बाद में उसकी गला दबा कर हत्या कर दी। पत्नि की गवाही पर उसे सजा मिली। सजा के ऐलान के बाद पत्नि अदालत मे ही दहाड़े मारकर रोने लगी। उसे उम्मीद नहीं थी की अदालत फांसी की सजा भी सुना सकती है। कातिल पर 5 लाख का जुर्माना भी लगा है। #UttarPradesh
Comments0