गंदगी को लेकर पोखरी पर प्रदर्शन करते ग्रामीण वासी। - India Nows 24
GpOpGpzpTpG7TSG6GpClTUO6GA==

गंदगी को लेकर पोखरी पर प्रदर्शन करते ग्रामीण वासी।

 समय रहते अगर तालाब की सफाई न की गई तो बड़ी बीमारी फैलने से इंकार नहीं किया जा सकता 



निजामाबाद तहसील क्षेत्र ब्लॉक रानी की सराय अंतर्गत सुराईं ग्राम वासियों ने सुबह के समय पोखरी पर प्रदर्शन किया।
सुरlई गांव में स्थित गाटा संख्या 243 जो की पोखरी खाते की जमीन दस्तावेज में अंकित है। या पोखरी काफी दिनों से गांव के बीचो-बीच स्थित है। इस पोखरी में पूरे गांव का नाबदान सहित पानी बहाया जाता है।
इस समय पोखरी की स्थिति दैनिक स्थिति में है या पोखरी कूड़ा कड़कच से भरी हुई पूरे गांव में बदबू फैल रही है। इस पोखरी के साफ सफाई न होने से गांव का पानी भी दूषित हो गया है पीने वाला पानी हैंडपंप से निकलने के बाद बदबू करता है। इस पोखरी में सदन की वजह से अगल-बगल के रहने वाले लोगों को हमेशा प्रदूषण वायु में रहकर जीवन व्यतीत कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि इस पोखरी की काफी दिनों साफ-सफाई नहीं की गई पूरे गांव के लोग दूषित पानी पीने को मजबूर है और पूरे गांव के लोग इसी पोखरी में कूड़ा करकट लाकर फेकते है। गांव में शौचालय का पानी भी इसी पोखरी में जाता है जिससे पूरी पोखरी का पानी गंदा हो गया है और बदबू कर रहा है गांव में महामारी फैल सकती है गांव निवासी सलाउद्दीन ने आरोप लगाया कि या पोखरी की साफ सफाई कभी नहीं की गई और हम लोगों का घर पोखरी के किनारे ही है जिससे घर में रहना दुबर हो गया है और पोखरी के गंदे पानी की वजह से पीने वाला पानी भी दूषित हो गया है जिससे लोग बीमार पड़ रहे हैं पेट संबंधी बीमारियां से लेकर टाइफाइड मलेरिया इतिहास रोग से लोग पीड़ित हो रहे हैं। इस पोखरी के साफ सफाई पर कभी ध्यान नहीं दिया गया इसका खामियाजा गांव के लोगों द्वारा भोक्ता जा रहा है। सुराई गांव की आबादी करीब 2000 तक बताई गई इस गांव में एक भी सफाई कर्मी मौजूद नहीं है।साफ सफाई के अभाव में गांव में कूड़ा करकट का अंबार लगा हुआ है। गंदगी से पूरा गांव परेशान है और भयंकर बीमारी होने की आशंका लोग जाता रहे हैं।

Comments0

Type above and press Enter to search.