सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव शैलेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू के आवास पर बैठक हुई संपन्न - India Nows 24
GpOpGpzpTpG7TSG6GpClTUO6GA==

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव शैलेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू के आवास पर बैठक हुई संपन्न

हमारे नेता जी की लोकप्रियता देखकर हर समुदाय के लोग जुड़ रहे है


आजमगढ़ के गिडउर भीरा लालगंज में आज सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के 
कोर कमेटी के प्रदेश महासचिव शैलेन्द्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह एक बड़ी ज़िम्मेदारी मिलने के बाद अपने आवास गिडउर भीरा लालगंज आजमगढ़ में एक बैठक की जिसमे पार्टी के पदाधिकारियों से लेकर सभी कार्यकर्ता उपस्थित हुए उसके बाद मीडिया से रु बरु हो कर 
कहा की हम आचार संहिता के पहले पार्टी से गठबंधन करेंगे और जहां तक बात रही शीट की तो 6 शीटों पर चुनाव लडेंगे जिसमे यूपी के कुछ जनपद की शीट है और बिहार की भी रहेगी ,और उन्होंने कहा की आज हमारे नेता जी की लोकप्रियता को देख हर हर समुदाय जुड़ रहा है और 
हमे पूरी उम्मीद है हम लोग बहुत मजबूती से चुनाव जीतेंगे।
जिला प्रवक्ता अशफाक अहमद पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए नजर आए ,
और इसी मौके पर शैलेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू ने सभी पदाधिकारियों और कार्य करताओ को पार्टी का पीला गमछा देकर कोर कमेटी के प्रदेश महासचिव शैलेन्द्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने सम्मानित किया  
इस बैठक में ज़िला अध्यक्ष मोहन राजभर और ज़िला प्रवक्ता आजमगढ़ असफाक अहमद आदि कार्य करता मौजूद रहे।

Comments0

Type above and press Enter to search.