फत्तनपुर में सेंघ काटकर बीस हजार नगद एक लाख पचास हजार के समान कि हुई चोरी - India Nows 24
GpOpGpzpTpG7TSG6GpClTUO6GA==

फत्तनपुर में सेंघ काटकर बीस हजार नगद एक लाख पचास हजार के समान कि हुई चोरी

फत्तनपुर में सेंघ काटकर बीस हजार नगद



आजमगढ़ जनपद के निजामाबाद थाना क्षेत्र के फत्तनपुर गाँव में रोड के किनारे दुर्गा जी के मंदिर के बगल में सुनील प्रजापति पुत्र चन्द्रभूषण प्रजापति निवासी फत्तनपुर कि डी जे और इलेक्ट्रॉनिक समान कि दुकान है रात अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे से सेंघ काटकर बीस हजार नगद और लगभग एक लाख पचास हजार के समान को चोर उठा ले गये जिसमें डीजे मशीन स्टूडियो मास्टर आदि महंगी मशीनों को चोर चोरी कर ले गये है दुकानदार सुनील प्रजापति को सुबह ग्रामीणों कि सूचना पर घर से दुकान पर पहुंचा तो वह दुकान का शटर खोलकर देखा तो दुकान के पीछे से सेंग कटी हुई थी और कीमती सब समान और कैश काउंटर से बीस हजार नगद गायब थे पीड़ित ने इसकी सूचना निजामाबाद पुलिस को दिया तो पुलिस ने घटनास्थल पर आकर जांचपड़ताल कर चली गयी निजामाबाद थाना में हौसला बुलंद चोर और आजाद पशुओं कि चोरी करने वाले गिरोह का निजामाबाद थाना क्षेत्र सेफ जोन साबित हो रहा है फरिहा बड़ागाँव चकिया फत्तनपुर बनगाँव सीही पुर सेन्टरवा बाजार निजामाबाद आदि जगहों पर हो चुकी है चोरियाँ पुलिस मामले कि लीपापोती करके मामले को दबा देती है लेकिन क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं क्षेत्र में दहशत व्याप्त है

ब्यूरो रिपोर्ट अरशद जमाल ख़ान 


Comments0

Type above and press Enter to search.