डायमंड स्टूडियो पर एचपी कंपनी की छापेमारी,छापेमारी में 18 एचपी लेजर जेट नकली कॉटेज बरामद - India Nows 24
GpOpGpzpTpG7TSG6GpClTUO6GA==

डायमंड स्टूडियो पर एचपी कंपनी की छापेमारी,छापेमारी में 18 एचपी लेजर जेट नकली कॉटेज बरामद

 नकली माल मिलने की काफी दिनों से मिल रही थी सूचना


आजमगढ़ शहर के नगर पालिका स्थित डायमंड स्टूडियो पर एचपी कंपनी के प्रतिनिधियों के नेतृत्व में छापेमारी की गई,इस छापेमारी में 18 एचपी लेजर जेट नकली कॉटेज बरामद किए गए, कंपनी के प्रतिनिधियों को लगातार आजमगढ़ जिले में नकली माल मिलने की सूचना मिल रही थी,इसी क्रम में कंपनियों के प्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंचकर जब जांच की तो इसका खुलासा हुआ,इस मामले में कोतवाली नगर में प्रतिष्ठान के मालिक आकाश जायसवाल के विरुद्ध खड्यंत्र और कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है,जिले में नकली सामानों के मिलने का या कोई पहला मामला नहीं इसके पूर्व भी बड़ी संख्या में कंपनियों के प्रतिनिधियों ने छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में नकली माल बरामद किया है, कंपनी से आई टीम का नेतृत्व कर रहे राजकुमार ने बताया कि इस दुकान पर लैपटॉप कंप्यूटर प्रिंटर की रिपेयरिंग के साथ-साथ पार्ट्स और इंक भी मिलते हैं।

इस पूरे मामले पर एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने कहा कि इस मामले में शहर कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 107/ 24 धारा 420 व 63 कॉपीराइट एक्ट का दर्ज किया गया है। शीघ्र ही साक्ष के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध चार्जसीट न्यायालय में प्रेषित की जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट अरशद जमाल 

Comments0

Type above and press Enter to search.