इस कार्यक्रम में स्कूल के प्रबंधक अरुण कुमार मिश्रा भी रहे उपस्थित
निजामाबाद तहसील स्थित गौसपुर गांव में महर्षि दत्तात्रेय स्कूल में भगवान दत्तात्रेय की जयंती का उत्साह पूर्वक एवं हर्ष के साथ आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के प्रबंधक अरुण कुमार मिश्रा उपस्थित रहे। छात्र-छात्राओं ने महर्षि दत्तात्रेय भगवान के चित्रपट के सम्मुख माल्यार्पण कर तथा पुष्पांजलि देकर उनके समक्ष दीप एवं धूप अगरबत्ती से उनके पूजन एवं वंदन किया। छठ छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय के प्रबंधक ने कहा कि महर्षि दत्तात्रेय की पावन भूमि पर स्थितियां विद्यालय छात्र-छात्राओं को हमेशा इस क्षेत्र में अग्रणी बनाने तथा शिक्षा के क्षेत्र में एक नया मुकाम पाने के लिए कार्य करता रहेगा। उन्होंने आगे करते हुए कहा कि मेरी भगवान दत्तात्रेय से यही प्रार्थना है कि वह इस विद्यालय पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें तथा छात्राओं को उनके सुनहरे भविष्य के लिए हमेशा ही अपना आशीर्वाद प्रदान करते रहे। अवसर पर आशीष उपाध्याय ने महाशिवरात्रि की जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि महर्षि दत्तात्रेय अत्री और अनसूया जी के पुत्र थे यह तीन भाइयों में से विष्णु भगवान के अवतार के स्वरूप पूजे जाते हैं। आगे उन्होंने बताया कि कुछ विद्वान यह भी मानते हैं कि महर्षि दत्तात्रेय तीनों भगवान ब्रह्मा विष्णु और महेश के सम्मिलित स्वरूप थे उन्होंने शैव,वैष्णव तथा शाक्त संप्रदायों को एक करने का कार्य किया। जयंती के पवित्र अवसर पर विद्यालय के संरक्षक जय प्रकाश मिश्रा,विद्यालय के शिक्षक जिन में नितेश विश्वकर्मा,आशुतोष उपाध्याय,सिराज अहमद, साधना पांडे और दीक्षा यादव उपस्थित रहे।

Comments0