10 लाख से बड़े बकायादार विद्युत उपभोक्ता ने उठाया (OTS) एक मुश्त समाधान योजना का लाभ
₹6 लाख से ज्यादा की मिली छूट
विद्युत विभाग तल्हेरी बुजुर्ग देहात के उपखंड अधिकारी (SDO) श्री सादत सलीम ने बताया कि विद्युत उपभोक्ता श्री धर्मवीर S/Oजगदीश निवासी ग्राम खटोली के निजी नलकूप ट्यूबवेल पर 10 लाख से अधिक का विद्युत बकाया चल रहा था जिसमें उपभोक्ता को ₹6 लाख से अधिक की छूट कल मिल रहा था उपभोक्ता को मात्र 371880/रुपए ही जमा करने थे जिसमें उपभोक्ता को कई बार समझाने पर आज तल्हेरी विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता श्री राज किशोर के द्वारा विद्युत कैंप पर बुलाकर संपूर्ण बिल जमा कर दिया गया है जिसमें उपभोक्ता को बहुत राहत मिली है विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी श्री सदात सलीम ने बताया है कि कल आकर्षक छूट का अंतिम दिन है जिन उपभोक्ताओं पर बिजली का बिल बकाया चल रहा है वह कल छूट का लाभ उठाते हुए अपना बिल जमा कर दे
Related News
Report jahangir khan
Comments0