दीपावली के पर्व पर निजामाबाद थाना प्रभारी व ग्राम प्रधान फरिहा अबुबकर खान द्वारा बघौरा वृद्धाश्रम में वितरण किया गया मिठाई व फल
आजमगढ़ के फरिहा बाघौरा में स्थित वृद्धाश्रम में वृद्ध लोगो में दीपावली के पर्व पर निजामाबाद थाना प्रभारी सच्चिदा नन्द यादव व ग्राम प्रधान फरिहा अबू बकर खान द्वारा मिठाई व फल वितरण किया गया और सभी लोगो को दीपावली की शुभकामनाए दी प्रधान अबुबकर खान ने कहा की ठंड में कंबल व अलाव तापने के लिए लकड़ी की भी व्यवस्था की जायेगी। थाना प्रभारी सच्चिदा नन्द यादव ने भी ठंड में और सहता करने का भरोसा दिया है ।इस मौके पर थाना प्रभारी सच्चिदा नन्द यादव, ग्राम प्रधान फरिहा अबूबकर खान , डॉ इमरान अहमद , आदि स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
Related News
Comments0