दारुल उलूम जकरिया देवबंद में आयोजित सम्मेलन में बोले मौलाना सज्जाद नोमानी, इस्लाम के मानवता के संदेश को दुनिया भर में फैलाएं छात्र, फिलिस्तीन के हालात पर जताया दुख। - India Nows 24
GpOpGpzpTpG7TSG6GpClTUO6GA==

दारुल उलूम जकरिया देवबंद में आयोजित सम्मेलन में बोले मौलाना सज्जाद नोमानी, इस्लाम के मानवता के संदेश को दुनिया भर में फैलाएं छात्र, फिलिस्तीन के हालात पर जताया दुख।

 इस्लाम के मानवता के संदेश को दुनिया भर में फैलाएं छात्र, फिलिस्तीन के हालात पर जताया दुख।


देवबंद: स्टेट हाईवे स्थित दारुल उलूम जकरिया देवबंद में आयोजित 'मिल्ली बेदारी कांफ्रेंस' में शिरकत करने पहुंचे ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल बोर्ड के पूर्व प्रवक्ता और देश के प्रमुख आलीम-ए-दीन मौलाना सज्जाद नोमानी ने फिलिस्तीन और इस्राईल के बीच हो रही जंग पर गहरा दुख जताते हुए मुस्लिम देशों और यूएनओ से मसले का स्थायी हल निकालने की मांग की।
तलबा को संबोधित करते हुए मौलाना ने कहा कि मुल्क की आजादी को दारुल उलूम ने दिशा दी थी। कहा कि देवबंदी उलेमा ने दारुल उलूम के माध्यम से दीन की सच्ची खिदमत कर रहे हैं। जिसका पूरा इस्लामिक जगत लाभ उठा रहा है। उन्होंने तलबा से कुरआन और शरीयत को अपनी जिंदगी में अपनाने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि इल्म हासिल कर उसकी रोशनी से दुनियां को रोशन करों। मौलाना नोमानी ने कहा कि अब वक्त आ गया है हम जागे और अपने मुल्क को पहचाने। क्योंकि यहां सिर्फ हिंदू समाज ही नहीं सर्व समाज के लोग रहते हैं। जिनका सौहार्द दुनियां में प्रसिद्ध है। उन्होंने कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए इमानदार नेतृत्व की आवश्यकता है। जिससे यहां की गंगा-जमुनी तहजीब और आपसी सौहार्द का माहौल हमेशा के लिए कायम रहे। उन्होंने तलबा से आह्वान करते हुए कहा कि वह अपनी तालीम से पैगंबर हज़रत मोहम्मद के दीन और उनके मानवता के संदेश को पूरी दुनियां में पहुंचाएं। इस दौरान उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाए जाने का भी आह्वान किया।
कार्यक्रम को मदरसा दारुल उलूम जकरिया के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती शरीफ खान कासमी, पूर्व विधायक मौलाना जमील अहमद कासमी, डॉ. अब्दुल मलिक मुगीशी, सहारनपुर सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने भी संबोधित किया। 
अध्यक्षता दारुल उलूम जकरिया के में मुफ्ती शरीफ खान कासमी और संचालन मुफ्ती शाहनवाज खान ने किया।

इस दौरान मौलाना शाहिद सहारनपुरी, जमाल अंसारी, मौलाना इंतिजार देवबंदी, मौलाना सिकंदर खान, खलीलुर्रहमान खान, डॉ. एहसान खान, हाजी बाबू, कारी सलमान, मुफ्ती हारून सहित मदरसें उलेमा और तलबा सहित नगरवासी मौजूद रहे।
_____________
70 सालो से फिलिस्तिन अपनी ही जमीन पर झेल रहा इजराइली आतंकवाद: मौलाना सज्जाद नोमानी
दारुल उलूम जकरिया में आयोजित कांफ्रेस के बाद मीडिया से बात करते हुए ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल-लॉ-बोर्ड के पूर्व प्रवक्ता एवं प्रमुख आलीम-ए-दीन मौलाना सज्जाद नोमानी ने कहा कि पिछले 70 सालो से फिलिस्तिन के लोग अपनी ही जमीन पर इजराइली आतंक झेलने को मजबुर हैं।
गुरुवार को स्टेट हाइवे स्थित मदरसा दारुल उलूम जकरिया में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मौलाना सज्जाद नोमानी ने केंद्र सरकार द्वारा इजराईल का समर्थन करने पर कहा कि ऐसी उम्मीद नहीं थी की मौजूदा सरकार इजराइली का इस तरह से समर्थन करेगी। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की भाजपा और मौजूदा भाजपा में आतंकवाद के नजरिए को लेकर फर्क दिखाई दे रहा है। कहा कि दुनियां खामौशी से तमाशा देख रही है और फिलिस्तिनियों को अपने ही मुल्क में मारा जा रहा है। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ से फिलिस्तिन मसअले पर हस्तक्षेप करने का आह्वान किया।

ब्यूरो रिपोर्ट देवबंद 

Comments0

गोरखपुर : लूट का अपराध कारित करने के आरोप में 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, लूट की 01 मोबाईल व घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद   गोरखपुर : विंध्याचल दर्शन कर आते समय सड़क हादसे में गोरखपुर के कारोबारी की मौत   गोरखपुर से दिल्ली जा रही एसी स्लीपर बस रास्ते में हुई दुर्घटना ग्रस्त, चार यात्रियों की मौत   मेरठ : राशन डीलर कर रहे हैं कालाबाजारी खाद्यान्न की माफियाओं को   गुरुग्राम-दूसरे दिन भी जारी रहा बिजली कर्मियों का धरना   आजमगढ़ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड का परिणाम घोषित होते ही श्री बाबा युगल वीर इंटर कॉलेज के बच्चों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी   हनुमान जयंती पर गोरखनाथ मंदिर में CM योगी ने किया दर्शन गोरखपुर मंदिर में सीएम योगी ने हनुमान जयंती के अवसर पर प्रभु हनुमान जी   यूपी: तीसरे चरण की 10 सीटों पर 100 प्रत्याशी मैदान में यूपी के तीसरे चरण की दस सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। नामांकन वापस लेने की आज अंतिम तारीख थी। अंतिम दिन चार प्रत्याशियों के नाम वापस लिए।   आधी रात ससुराल पहुंचकर पत्नी को मारी गोली कानपुर जिले में एक पति ने ससुराल में जाकर अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि महिला आशा कार्यकर्ता थी   सहारनपुर में भीषण सड़क हादसा शादी से लौट रही कार पेड़ से टकराई   कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने अपने ऊपर हुए हमले पर कहा   मरे पिता बेटी की शादी में शामिल हुए एक पक्षी के रूप में ,    सो रहे युवक ने नही खोला दरवाजा तो घर वालो ने तोड़ दी खिड़की    पाटन युवक की दुर्घटना में मौत   प्रधान के घर शादी में साथ चलने से पत्नी ने किया इंकार तो  

Type above and press Enter to search.