विवाहिता की हत्या कर शव को घर के अंदर ही किया दफन, क्षेत्र मे सनसनी, ख़ुशी ख़ुशी एक साल भी नहीं रह सकी विवाहिता | - India Nows 24
GpOpGpzpTpG7TSG6GpClTUO6GA==

विवाहिता की हत्या कर शव को घर के अंदर ही किया दफन, क्षेत्र मे सनसनी, ख़ुशी ख़ुशी एक साल भी नहीं रह सकी विवाहिता |

 विवाहिता की हत्या कर शव को घर के अंदर ही किया दफन, क्षेत्र मे सनसनी, ख़ुशी ख़ुशी एक साल भी नहीं रह सकी विवाहिता |


स्थानीय थाना क्षेत्र के आराजी जजमन जोत गांव में गुरुवार की रात हैवानियत और दरिंदगी का ऐसा सच सामने आया जहां एक नव विवाहिता को उसके पति और ससुर ने ही पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया और घर के अंदर ही गड्ढा खोदकर उसे दफना दिया | कानूनी बंदिशों के डर पड़ोसियों ने भी उसकी चीख पुकार सुनकर उसे बचाने का साहस नहीं किया | कारण यह था कि इसके पूर्व में भी एक बार जब विवाहिता का ससुर उसकी पिटाई कर रहा था तो बचाव का प्रयास करने वाले पड़ोसियों पर बहू के साथ छेड़खानी का आरोप लगाते हुए उन्हें थाने तक पहुंचा दिया था |मिली जानकारी के अनुसार अनीता 19 वर्ष पुत्री स्व० बीरेंद्र गौड़ निवासी आराजी देवारा नैनीजोर (रानीपुर, नई बस्ती) की शादी 10 अप्रैल 2023 को महराजगंज थाना क्षेत्र के आराजी जजमनजोत गांव निवासी सूरज पुत्र गुलाब गौड़ के साथ बुढ़ऊ बाबा मन्दिर, शिवपुर में हुई थी |शादी के बाद से ही वह पति के घर पर रह रही थी | दहेज में मोटर साइकिल की मांग को लेकर अक्सर उसके पति व ससुर उसका उत्पीड़न करते थे | इसी क्रम में गुरुवार को हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए उसको पीट-पीट कर मार डाला और जब अनीता की चीज पुकार बंद हो गई तो घर के अंदर ही उसे दफना दिया | शुक्रवार की सुबह आरोपीगण घर में ताला लगाकर जा रहे थे तो आसपास के लोगों ने देखा और उनके साथ अनीता को जाता हुआ न देखकर शक हुआ तो घर के अंदर आवाज लगाई किंतु कोई प्रतिक्रिया न होने पर सक के आधार पर पुलिस को सूचित किया | सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची महराजगंज पुलिस व सीओ बुढ़नपुर ने गांव वालों की उपस्थिति में ताला तुड़वाकर घर के अंदर प्रवेश किया तो एक कोने में खोदी हुई मिट्टी देखकर वहां खुदाई कराया जिसके अंदर से मृतका का शव बरामद हुआ | विधिक कार्यवाही करते हुए  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | मौके पर पहुंचे मृतका के छोटे भाई हरेंद्र ने बताया कि मेरे माता-पिता इस दुनियां में नहीं हैं | अनीता तीन भाइयों और चार बहनों में सबसे छोटी थी |  मेरे दोनो भाई रोजी रोटी के सिलसिले में बाहर रहते हैं | बहन की ससुराल वाले दहेज में मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे किंतु पैसे का प्रबंध न होने के कारण नहीं दिया जा सका | बाद में चालीस हजार लड़के वालों को दिया गया किंतु इसके बावजूद भी मेरी बहन को प्रताड़ित करते थे | पिछले कुछ महीने से उससे बात भी नहीं कराते थे | घटना के संबंध में थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि प्रार्थना पत्र के आधार पर दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है |

Comments0

गोरखपुर : लूट का अपराध कारित करने के आरोप में 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, लूट की 01 मोबाईल व घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद   गोरखपुर : विंध्याचल दर्शन कर आते समय सड़क हादसे में गोरखपुर के कारोबारी की मौत   गोरखपुर से दिल्ली जा रही एसी स्लीपर बस रास्ते में हुई दुर्घटना ग्रस्त, चार यात्रियों की मौत   मेरठ : राशन डीलर कर रहे हैं कालाबाजारी खाद्यान्न की माफियाओं को   गुरुग्राम-दूसरे दिन भी जारी रहा बिजली कर्मियों का धरना   आजमगढ़ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड का परिणाम घोषित होते ही श्री बाबा युगल वीर इंटर कॉलेज के बच्चों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी   हनुमान जयंती पर गोरखनाथ मंदिर में CM योगी ने किया दर्शन गोरखपुर मंदिर में सीएम योगी ने हनुमान जयंती के अवसर पर प्रभु हनुमान जी   यूपी: तीसरे चरण की 10 सीटों पर 100 प्रत्याशी मैदान में यूपी के तीसरे चरण की दस सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। नामांकन वापस लेने की आज अंतिम तारीख थी। अंतिम दिन चार प्रत्याशियों के नाम वापस लिए।   आधी रात ससुराल पहुंचकर पत्नी को मारी गोली कानपुर जिले में एक पति ने ससुराल में जाकर अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि महिला आशा कार्यकर्ता थी   सहारनपुर में भीषण सड़क हादसा शादी से लौट रही कार पेड़ से टकराई   कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने अपने ऊपर हुए हमले पर कहा   मरे पिता बेटी की शादी में शामिल हुए एक पक्षी के रूप में ,    सो रहे युवक ने नही खोला दरवाजा तो घर वालो ने तोड़ दी खिड़की    पाटन युवक की दुर्घटना में मौत   प्रधान के घर शादी में साथ चलने से पत्नी ने किया इंकार तो  

Type above and press Enter to search.