आजमगढ़ ग्राम फरिहा मे प्रधान अबूबकर खान ने चलाया सफाई अभियान
India Now 2410/01/2023 08:43:00 pm0
आजमगढ़ ग्राम फरिहा मे प्रधान अबूबकर खान ने चलाया सफाई अभियान
आजमगढ़। स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत ब्लॉक रानी की सराय के ग्राम फरिहा में रविवार को कचरा मुक्त अभियान के तहत श्रमदान एवं साफ सफाई की गईं। ग्राम पंचायत फरिहा में ग्राम प्रधान फरिहा अबूबकर खान व ग्राम विकास अधिकारी अजीत सिंह की देखरेख में फरीहा गांव से लेके एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर साफ सफाई की गई एवं कचरे उठाने का भी कार्यक्रम किया गया। ग्राम प्रधान अबूबकर खान ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत गांव में साफ सफाई की गई, जिसमे ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अजीत सिंह, व सफाई कर्मचारी, आंगनवाड़ी आशा कार्यकर्ता के साथ गांव के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य है कि गांव स्वच्छ रहे और हम सब स्वस्थ रहें।
Comments0