आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक ने 12 चौकियों के प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव - India Nows 24
GpOpGpzpTpG7TSG6GpClTUO6GA==

आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक ने 12 चौकियों के प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव

 फरिहा का चौकी प्रभारी सौरभ त्रिपाठी को बनाया गया


आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार तबादलों का दौर जारी है। इसी क्रम में 12 उप निरीक्षकों को नई तैनाती स्थल पर भेजा गया है। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बुधवार को दो बजे बताया कि कुछ उपनिरीक्षकों के गैर जनपद जाने के चलते 12 पुलिस चौकी के प्रभारी के क्षेत्र में बदलाव किया गया है। पुलिस विभाग से जारी सूची के अनुसार मुबारकपुर थाना के सठियांव के चौकी प्रभारी रामकृष्ण सिंह को आजमगढ़ शहर कोतवाली के एलवल चौकी का प्रभारी बनाया गया है। जबकि एलवल चौकी प्रभारी रत्नेश दुबे को सठियांव चौकी का प्रभार दिया गया। शहर कोतवाली के ब्रह्मस्थान चौकी प्रभारी धर्मराज यादव को बनकट पुलिस चौकी थाना मुबारकपुर का प्रभारी बनाया गया है। वहीं शहर कोतवाली के सिविल लाइन चौकी प्रभारी जफर खां को जीयनपुर कोतवाली के लाटघाट चौकी का प्रभारी बनाया गया है। बरदह थाना के ठेकमा चौकी के प्रभारी भगत सिंह को सिविल लाइन चौकी प्रभारी, लाटघाट चौकी प्रभारी सौरभ सिंह को सिधारी थाना के मूसेपुर चौकी का प्रभारी, तरवां थाना के बोंगरिया चौकी के प्रभारी सौरभ त्रिपाठी को निजामाबाद थाना के फरिहा चौकी का प्रभारी, रौनापार थाना के ’महुला’ चौकी प्रभारी उमेश कुमार को ब्रह्मस्थान चौकी का प्रभारी, अहरौला थाना के ’माहुल’ चौकी प्रभारी लालबहादुर बिंद को शहर कोतवाली के रोडवेज चौकी का प्रभारी, सिधारी थाना से रामकृपाल सोनकर को ठेकमा चौकी का प्रभारी, शिवसागर यादव को पल्हना चौकी प्रभारी से माहुल चौकी प्रभारी व प्रमोद सिंह के तरवां थाना के रासेपुर चौकी प्रभारी से पल्हना चौकी का प्रभारी बनाया गया।

Comments0

गोरखपुर : लूट का अपराध कारित करने के आरोप में 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, लूट की 01 मोबाईल व घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद   गोरखपुर : विंध्याचल दर्शन कर आते समय सड़क हादसे में गोरखपुर के कारोबारी की मौत   गोरखपुर से दिल्ली जा रही एसी स्लीपर बस रास्ते में हुई दुर्घटना ग्रस्त, चार यात्रियों की मौत   मेरठ : राशन डीलर कर रहे हैं कालाबाजारी खाद्यान्न की माफियाओं को   गुरुग्राम-दूसरे दिन भी जारी रहा बिजली कर्मियों का धरना   आजमगढ़ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड का परिणाम घोषित होते ही श्री बाबा युगल वीर इंटर कॉलेज के बच्चों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी   हनुमान जयंती पर गोरखनाथ मंदिर में CM योगी ने किया दर्शन गोरखपुर मंदिर में सीएम योगी ने हनुमान जयंती के अवसर पर प्रभु हनुमान जी   यूपी: तीसरे चरण की 10 सीटों पर 100 प्रत्याशी मैदान में यूपी के तीसरे चरण की दस सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। नामांकन वापस लेने की आज अंतिम तारीख थी। अंतिम दिन चार प्रत्याशियों के नाम वापस लिए।   आधी रात ससुराल पहुंचकर पत्नी को मारी गोली कानपुर जिले में एक पति ने ससुराल में जाकर अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि महिला आशा कार्यकर्ता थी   सहारनपुर में भीषण सड़क हादसा शादी से लौट रही कार पेड़ से टकराई   कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने अपने ऊपर हुए हमले पर कहा   मरे पिता बेटी की शादी में शामिल हुए एक पक्षी के रूप में ,    सो रहे युवक ने नही खोला दरवाजा तो घर वालो ने तोड़ दी खिड़की    पाटन युवक की दुर्घटना में मौत   प्रधान के घर शादी में साथ चलने से पत्नी ने किया इंकार तो  

Type above and press Enter to search.