आजमगढ़: स्कूल बस की चपेट में आने से दो युवकों की हुई मौत - India Nows 24
GpOpGpzpTpG7TSG6GpClTUO6GA==

आजमगढ़: स्कूल बस की चपेट में आने से दो युवकों की हुई मौत

घटना की सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक विपिन कुमार सिंह मैं फोर्स मौके पर
पहुंचेऔर दोनो युवकों को उपचार के लिए
अस्पताल भिजवाया


 आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हुआ। स्कूल बस की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। हादसे से बस सवार स्कूली बच्चों में चीखपुकार मच गई। घटना के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। स्कूल बस सवार बच्चे घटना को लेकर दहशत में रहे।

फूलपुर कोतवाली के झकहा गांव निवासी ओमकार (22) की मोटर पार्टस की दुकान चलाता था। गुरुवार सुबह वह अपने एक कर्मचारी मिथिलेश (21) के साथ सामान लेने के लिए जिला मुख्यालय बाइक से आया था। वापसी में बघौरा गांव के पास सामने से आ रही एक प्राइवेट स्कूल की बस से बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में ओमकार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मिथिलेश गंभीर रूप से घायल हो गया। अचानक ब्रेक लगन के कारण बसे सवार बच्चे भी उछल कर इधर-उधर गिरे। लहूलहुान बाइक सवारों को देख बच्चों में चीखपुकार मच गई। चालक बच्चों को छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों की ससूचना पर निजामाबाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। आननफानन अस्पताल भिजवाया। वहीं ओमकार के के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इधर, अस्पताल में मिथिलेश को मृत घोषित कर दिया। स्कूल बस में 35 से 40 की संख्या में बच्चे सवार थे। हादसे की सूचना के बाद मृतकों के परिजन मौके पर पहुंचे और फिर अस्पताल रवाना हो गए। स्कूल प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे और सवार बच्चों को बस से बाहर निकाल कर दूसरी बस से उनके घरों की ओर रवाना किया।

Comments0

Type above and press Enter to search.