देवबंद यूनानी मेडिकल कॉलेज एव रिसर्च सेंटर में स्वतंत्र दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया गया! - India Nows 24
GpOpGpzpTpG7TSG6GpClTUO6GA==

देवबंद यूनानी मेडिकल कॉलेज एव रिसर्च सेंटर में स्वतंत्र दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया गया!

 ध्वजारोहण भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार  एव विकास त्यागी ने संयुक्त रूप से किया 


स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर देवबंद यूनानी मेडिकल कॉलेज के प्रबंधक 
प्रो डॉ कमरुज़मा कुरैशी ने कहा कि हम सब देश वासियों के बुजुर्गों ने जो कुर्बानीया दी है 
उसके बदले हमने आज़ादी मिलीं है 
इस लिए हम सबको भाई चारा बनाकर देश कि एकता और अखंडता को मज़बूत बना कर रखना है 

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल कुमार एव विकास त्यागी को पगड़ी एव शाल पहना कर सम्मानित किया गया - 
कार्यक्रम में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर अध्यक्ष मुर्तजा कुरेशी, कादिर गोल्ड, अब्दुल समद,परवेज अब्बासी, नूर आलम, सोहेल कुरेशी, नावेद शहजाद अली एव समस्त स्टाफ वह स्कूल के सभी छात्र छात्राएं मौजूद रहे 

रिपोर्ट :जहाँगीर खान /मुजक्किर अहमद 
देवबंद

Comments0

Type above and press Enter to search.