आजमगढ़ हमारे संगठन से घबराई हुई है भाजपा शिवपाल यादव - India Nows 24
GpOpGpzpTpG7TSG6GpClTUO6GA==

आजमगढ़ हमारे संगठन से घबराई हुई है भाजपा शिवपाल यादव

 पूरे देश में रोड पर उतर चुके है सामाजवादी पार्टी के लोग 


लखनऊ से सड़क मार्ग होते हुए जौनपुर से आजमगढ़ जा रहे समाजवादी पार्टी के नेता व पार्टी महासचिव शिवपाल सिंह यादव का आजमगढ़ जनपद में पहुंचते ही जगह जगह जोरदार स्वागत किया गया। भारी संख्या में आए सपाई समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव के आगमन को लेकर काफी उत्साहित रहे।
इसी दौरान मोहम्मदपुर वाराणसी रोड पर स्थित सपा नेता मुहम्मद शाकिब के आवास पर भी रखे कार्यक्रम में शिवपाल सिंह यादव आए और उन्होंने कहा इस बार हम लोग रोड पर उतर चुके है इस बार बीजेपी को हटाना ही हमारा मकसद है उन्होंने कहा ऑल इंडिया संगठन से बीजेपी घबरा गई है लोक सभा चुनाव को इस बार बहुत मजबूती से लड़ेंगी समाजवादी पार्टी आजमगढ़ के बारे में कहा की विधानसभा 2022 के चुनाव में आजमगढ़ की जनता ने एक संदेश दे दिया था 2024 में भी सपा को जीत दिलवा कर देगी ।इस मौके मुहम्मद शाकिब, फजलुर्रहमान, मुहम्मद नगमान, खलीकुज्जमा उर्फ वकील, मास्टर मेराज अहमद, वीरेंद्र यादव, आदि लोग उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट अरशद जमाल खान 

Comments0

Type above and press Enter to search.