खालिद बिन वलीद हाई स्कूल की बस का दोनों पिछला चक्का फेंका बाल बाल बचे बच्चे - India Nows 24
GpOpGpzpTpG7TSG6GpClTUO6GA==

खालिद बिन वलीद हाई स्कूल की बस का दोनों पिछला चक्का फेंका बाल बाल बचे बच्चे

 बस में 50 बच्चे थे सवार हो सकती थी बड़ी घटना


निज़ामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा असीलपुर लखनऊ बलिया मार्ग पर ख़ालिद बिन वलीद हाई स्कूल जो मोहम्मदपुर थाना गंभीरपुर की बताई जा रही है, बस परसहाँ क़यामुद्दीन पट्टी से लग भग 50 छात्रों से भरी थीं जैसे असीलपुर के पास पहुँची थी कि बस का पिछला दोनों चक्का निकल कर दूर छटका बस डराईवर ने किसी तरह बस को 50 मीटर तक कंट्रोल करते हुए पलटने से बचा लिया अगर कही पलटती य खाई मे गिरती तो आज जनपद मे बहुत बड़ी घटना हो जाती दोसरी स्कूल की बस आने पर सभी छात्र सकुसल अपने विद्यालय के लिये रवाना हुये बताते चलें वही स्कूल की विंगर का ड्राइवर जिसका नाम उमर जो नेगवा थाना गंभीरपुर का बताया गया है जब लोगो ने उससे कुछ कहा तो वो लोगो से गाली गलौज करने लगा तो लोगो ने इसकी शिकायत विद्यालय के प्रबंधक से कि ड्राइवर की इस हरकत से लोगो में आक्रोश बढ़ गया था ।
 


Comments0

Type above and press Enter to search.