स्कूल की गाड़ी पलटी बाल बाल बच्चे बच्चे तेज रफ्तार और क्षमता से अधिक भार पलटने का बना कारण - India Nows 24
GpOpGpzpTpG7TSG6GpClTUO6GA==

स्कूल की गाड़ी पलटी बाल बाल बच्चे बच्चे तेज रफ्तार और क्षमता से अधिक भार पलटने का बना कारण

 क्राइम एक्सप्रेस संवाद सूत्र फरिहा


निजामाबाद तहसील क्षेत्र के मुस्तफाबाद फतनपुर में यस यच आई लरनर पब्लिक स्कूल जो कक्षा नर्सरी से लेकर 12वीं तक चलता है।
 की स्कूल गाड़ी वेन जो बच्चों को घर छोड़ने के लिए समय लगभग 2:00 बजे जा रही थी कि ,फरिहा मुर्गी फार्म के पास पलट गई ।
उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि गाड़ी काफी तेज रफ्तार से थी ।
और बच्चों की संख्या भी क्षमता से अधिक थी।
 वही प्रबंधक सैयद राशिद से बात करने पर उन्होंने कहा कि केवल 8 बच्चे थे ।
पूछने पर प्रबंधक ने ड्राइवर का नाम मकबूल उम्र 30 से 35 वर्ष बताया ।
जिन बच्चों और ड्राइवर को चोट लगी है उनको एक निजी अस्पताल में दवा इलाज के लिए भेजा गया है।

Comments0

Type above and press Enter to search.