अधिवक्ता संघ भवन में पंडित त्रिपुरारी मिश्रा विधि पुस्तकालय हाल का हुआ लोकार्पण - India Nows 24
GpOpGpzpTpG7TSG6GpClTUO6GA==

अधिवक्ता संघ भवन में पंडित त्रिपुरारी मिश्रा विधि पुस्तकालय हाल का हुआ लोकार्पण

 अधिवक्ता संघ भवन में पंडित त्रिपुरारी मिश्रा विधि पुस्तकालय हाल का हुआ लोकार्पण


लालगंज (आज़मगढ़ )स्थानीय दी बार एसोसिएशन के अधिवक्ता संघ भवन में पंडित त्रिपुरारी मिश्रा विधि पुस्तकालय हाल का मंगलवार को डॉ सन्तोष कुमार मिश्रा चेयरमैन एम एस डी कालेज ग्रुप खरैला आज़मगढ़ ने लोकार्पण करते हुए हाल में एसी लगवाने तथा पुस्तकों का अभाव दूर करने की घोषणा किया ।दी बार एसोसिएशन में पुस्तकालय हाल के निर्माण हेतु डॉ संतोष कुमार मिश्रा ने पांच लाख रुपया दे कर 21 नवम्बर 22 को शिलान्यास किया था ।हाल का निर्माण हो जाने पर मंगलवार को नवनिर्मित हाल में राजनाथ यादव की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए डॉ सन्तोष कुमार मिश्रा ने कहा कि अपनी तहसील के अधिवक्ताओं के पास पुस्तकालय हाल न होने पर अपने पिताजी के नाम पर हाल का निर्माण करवा दिया अब इसमें एसी लगवा कर किताबों को उपलब्ध कराने का कार्य करूंगा।उन्होंने अधिवक्ताओं से गरीबों को न्याय दिलाने की अपील किया।सम्मान समारोह को उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी, समर बहादुर सिंह, रामजग पूर्व विधायक ,राजेन्द्र लाल श्रीवास्तव, हरिप्रसाद दूबे, अवधेश शर्मा ने सम्बोधित किया ।इस अवसर पर अमर नाथ यादव ,धर्मेश पाठक ,रामसेवक यादव ,राम अनुज यादव ,संतोष कुमार सिंह ,देवेन्द्र नाथ पाण्डेय,हरिनारायण सिंह,देवधारी राय, प्रसिद्ध नारायण सिंह,कैलाश सिंह ,सुंदर चौहान सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे ।राजनाथ यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता नगेन्द्र सिंह ने किया।

Comments0

Type above and press Enter to search.