जालौन में लगातार हो रही बिजली कटौती को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जमकर किया प्रदर्शन
जालौन में लगातार हो रही बिजली कटौती को लेकर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जमकर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन आप कार्यकर्ताओं में सड़क पार पैदल मार्च करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय जाकर किया। जहां कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, साथ ही मुख्यमंत्री योगी के नाम एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से भेजा।
आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने बिजली कटौती के विरोध में सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया। वह आप के प्रदेश सचिव दीनदयाल काका के नेतृत्व में अलग-अलग चौराहों से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार और बिजली कर्मचारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान प्रदेश सचिव दीनदयाल काका ने बताया कि प्रदेश भर में भीषण बिजली कटौती हो रही है, जिससे जनता बेहाल है। जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला मुख्यालयों पर 24 घंटे बिजली आपूर्ति दिए जाने के आदेश दिये हैं, इसके बावजूद बिजली विभाग द्वारा जमकर विद्युत कटौती की जा रही है। इस बिजली कटौती के कारण व्यापारियों का कामकाज ठप्प हो चुका है और अस्पतालों में बीमार लोगों की संख्या बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि बिजली कर्मचारी जमकर भ्रष्टाचार में डूबे हैं, और वह अवैध तरीके से कटिया डलवा कर बिजली चोरी करवा रहे हैं जिससे बिजली आपूर्ति सही नहीं हो पा रही है इसीलिए मुख्यमंत्री ऐसे बिजली कर्मचारियों को बाहर निकाले और ईमानदार लोगों नौकरी दे जिससे विद्युत व्यवस्था सही हो सके और कनेक्शन उपभोक्ताओं को सही से आपूर्ति मिल सके।

Comments0